Loading...
अभी-अभी:

अयोध्या ने तोड़े मक्का और वेटिकन सिटी के रिकॉर्ड, 48 दिन में इतने लोगों ने किए रामल्ला के दर्शन

image

Apr 3, 2024

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान राम को विराजमान करने के बाद अयोध्या अपने पुराने गौरव पर लौट रही है। तीसरी अयोध्या की परिकल्पना साकार हो रही है और इन दिनों देश-विदेश से बड़ी संख्या में रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए रामनगरी आ रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि हर दिन करीब 2 लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं. छुट्टियों के दौरान ये संख्या कई गुना बढ़ जाती है. इसके साथ ही तीसरे पर्व के दौरान राम भक्तों की भी भारी भीड़ देखने को मिलती है.

रामनगरी अयोध्या धार्मिक राजधानी के रूप में उभर रही है। 22 जनवरी को भगवान रामलला को भव्य राम मंदिर में विराजमान किया गया। जिसके बाद से लाखों की संख्या में राम भक्त रामनगरी पहुंच रहे हैं. पिछले 2 महीने की बात करें तो एक करोड़ से ज्यादा लोग रामलला का आशीर्वाद ले चुके हैं.

रोजगार के अवसर भी बढ़े

ये आंकड़े तब के हैं जब 22 जनवरी को रामलला को विराजमान किया गया था और उसके दो महीने के भीतर ही इतनी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने रामनगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. जिससे न केवल रामनगरी का कारोबार बढ़ रहा है बल्कि इसके साथ ही रामनगरी के आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार के अन्य अवसर भी मिल रहे हैं।

पिछले 22 जनवरी यानी रामलला के विराजमान होने के बाद से 10 मार्च तक करीब एक करोड़ रामभक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं. फिलहाल प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं. शुरुआती दिनों में राम भक्तों की संख्या लगभग ढाई लाख तक थी. फिलहाल प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं.  अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि सभी होटल उनसे भरे हुए हैं. सभी उड़ानें बुक हो चुकी हैं। अयोध्या का पर्यटन लगातार बढ़ रहा है. विदेशी नागरिकों और अप्रवासी भारतीयों का आगमन भी शुरू हो गया है।

सवा करोड़ लोग देख चुके हैं: ट्रस्ट का दावा

राम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने दावा किया कि सरकारी आंकड़ों की मानें तो 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा रामभक्त रामलला के दर्शन और पूजन कर चुके हैं. अतीत में भारत विश्व गुरु था जिसकी राजधानी अयोध्या थी। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हो रहा है. यह हिंदू समाज के लिए बहुत अच्छी बात है. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लोग केवल हज के दौरान मक्का मदीना जाते हैं और विशेष त्योहारों पर ईसाई धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. जबकि प्रतिदिन करीब 2 लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं. जबकि रामलला के जन्मोत्सव के दौरान अनुमान है कि प्रतिदिन रामभक्तों की संख्या 5 से 10 लाख होगी जो रामलला के दर्शन करेंगे.

ऐसे होती है भक्तों की गिनती

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर में राम भक्तों की गिनती तकनीक के आधार पर की जाती है. सीसीटीवी कैमरों में कई सॉफ्टवेयर लगे होते हैं जिनके जरिए आंकड़ों की गणना की जाती है. राम भक्त प्रतिदिन 14 घंटे राम मंदिर में रामलला के दर्शन करते हैं। प्रतिदिन पौने दो लाख लोग आ रहे हैं। एक सामान्य राम भक्त को दर्शन और पूजा करने में एक घंटा लगता है। चंपत राय ने कहा कि 48 दिनों में लगभग 1 से 1.25 करोड़ राम भक्तों ने दर्शन-पूजन किया है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA