Loading...
अभी-अभी:

डिफेंस एक्‍सपो का सफल आयोजन आज अपनी नई ऊंचाईयों को प्राप्‍त कर रहा – सीएम योगी

image

Feb 7, 2020

लखनऊः भारत के तात्कालीन पीएम नरेंद्र मोदी की भावनाओं के साथ देश को रक्षा उत्‍पादन, शोध और उसके विकास के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुआ है, उसकी श्रृखंला के क्रम में डिफेंस एक्‍सपो का सफल आयोजन आज अपनी नई ऊंचाईयों को प्राप्‍त कर रहा है। यह बातें यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने डिफेंस एक्‍सपो में कही। उन्‍होंने बताया कि आज यहां पर विभिन्न प्रकार के एमओयू कार्यक्रम रक्षा मंत्री के सामने पूरा हुआ है।

यूपी देश के अंदर निवेश का सबसे बेहतर डेस्टिनेशन बना

इसके अलावा सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, यूपी देश के अंदर निवेश का सबसे बेहतर डेस्टिनेशन बना है। आज यूपी के साथ UPEDA के माध्यम से 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू साइन हुए है। ये एमओयू डिफेंस कॉरिडोर के लिए हुये है, जो बुंदेलखंड की तस्वीर बदल देगा। कहा, मुझे प्रसन्‍नता है कि रक्षा मंत्रालय ने अब तक इस प्रकार के एमओयू को बंधन के रूप में एक नया नामकरण देकर इसके साथ भावनात्‍मक संबध जोड़ा है। इसके लिए मैं सबका ह्रदय से स्‍वागत करता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि डिफेंस एक्‍सपो का यह आयोजन करने का अवसर हमारी सरकार को प्राप्‍त हुआ। उत्‍तर प्रदेश ने इसमें सहभागी बन के प्रदेश की संभावनाओं को देश और दुनिया के सामने रखने का एक प्रयास किया है।

डिफेंस एक्स्पो में तीसरे दिन रक्षा सौंदों का दिन

कार्यक्रम में आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि, देश में DRDO द्वारा 23 TOT साइन किया गए हैं। प्राइवेट सेक्टर्स को DRDO टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगा। उन्‍होंने कहा, हम जल्द ही एक्सपोर्टर बनने जा रहे हैं। HAL और DGCA के बीच भी डाक्यूमेंट्स एक्सचेंज हुआ है। इससे रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। उड़ान योजना के तहत यूपी के अधिकांश जिले जुड़ेंगे। एशिया के विशालतम रक्षा उपकरण प्रदर्शनी यानी डिफेंस एक्स्पो में तीसरे दिन शुक्रवार को रक्षा सौंदों का दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में डेढ़ दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण रक्षा करार होंगे। इसमें रक्षा उत्पादों के निर्माण संबंधी कई एमओयू साइन होंगे।