Loading...
अभी-अभी:

अधिकारियों पर बेअसर सीएम योगी का फरमान...

image

Jun 28, 2019

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी हिदायत का अधिकारियों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। इंदिरा भवन और जवाहर भवन में कोई भी अधिकारी सुबह 9 बजे दिखाई नहीं दिया। इन दोनों सरकारी भवनों में 70 से ज्यादा अहम् विभागों के कार्यालय हैं। साढ़े दस बजे मुश्किल से 10-12 अफसरों की गाड़ियां पहुंची।

मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए अधिकारी
सीएम योगी के फरमान के बाद भी लेट लतीफी से आने के प्रश्न का उत्तर देने से अधिकारी बचते नजर आए। मीडिया का कैमरा देखकर कई अधिकारी रूके ही नहीं या फिर बोलने से ही इंकार कर दिया। कई अधिकारी पीछे के रास्ते से भाग निकले। विशेष बात है कि इसमें निदेशक, सचिव से लेकर कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने सख्त लहजे में अधिकारियों से हर हाल में सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर अगर अधिकारी नहीं सुधरते हैं और वक़्त पर कार्यालय नहीं आते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और वेतन भी काटा जाएगा।

समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे अधिकारी
दरअसल, कुछ दिन पूर्व सीएम योगी ने अधिकारियों को सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक कार्यालय में जनता दरबार लगाने के लिए कहा था। हालांकि कई अधिकारियों पर अब भी योगी आदित्यनाथ के फरमान का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। कई अधिकारी अब भी सुबह 9 बजे कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।