Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः सरदार सरोवर डूब प्रभावितों को लेकर प्रशासन जुटा अपनी तैयारियों में

image

Jun 28, 2019

सचिन राठौड़- बड़वानी सरदार सरोवर डूब प्रभावितों को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। निर्माण रेंज डीआईजी एम. एस. वर्मा खरगोन ने कलेक्टर एसपी के साथ डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और रूपरेखा बनाई।

तैयारियों का जायजा लेते हुए रूपरेखा को लेकर अधिकारियों से विस्तार से हुई चर्चा

बड़वानी वर्षा काल आते ही बड़वानी जिले में फिर से सरदार सरोवर डूब प्रभावित का मामला गरमा गया है। एक और जहां डूब प्रभावित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। निमाड़ रेंज डीआईजी एम. एस. वर्मा ने बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर और एसपी डी. आर. तेनिवार के साथ मिलकर डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही तैयारियों का जायजा लेते हुए रूपरेखा को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। वर्मा का कहना है कि हम डूब प्रभावितों के विस्थापन के लिए पूरी तैयारी कर रखेंगे। वहीं अंजड़ के बड़दा में खदान धंसने से मरे मजदूर की मौत पर कहा कि उसमें अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है और विवेचना के आधार पर जो भी साक्ष्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं ना हो, इसको लेकर भी योजना बनाई जाएंगी।