Loading...

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी और पूर्ववर्ती सपा सरकार को जम कर लताड़ा

image

Feb 28, 2020

लखनऊः गुरुवार को विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की टोका-टोकी के बीच समाजवादी पार्टी और पूर्ववर्ती सपा सरकार पर तीखे शब्दबाण चलाए। नौकरियों में भ्रष्टाचार से लेकर अवैध बूचड़खानों के संचालन को लेकर तो उन्होंने सपा सरकार पर हमला किया ही, बेसिक शिक्षा की दुर्दशा और मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की उपेक्षा के लिए भी ताना मारा। अपने संबोधन में आगे सपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि कैसे समाजवादी हैं आप? कहेंगे कुछ, करेंगे कुछ। अपने बच्चे को आस्ट्रेलिया में पढ़ाएंगे और गरीब का बच्चा टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ेगा। कहा कि हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.2 लाख परिषदीय स्कूलों का पुनरोद्धार कराया है।

सीएम योगी ने बजट को युवाओं को समर्पित बताया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट को युवाओं को समर्पित बताया है। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकरी नौकरी निकलती थी तो कुछ लोग झोला लेकर निकलते थे। हमारी सरकार ने 2।81 लाख युवाओं को नौकरी दी है। सपा सरकार में पुलिस भर्ती कोर्ट को रोकनी पड़ी। फिर नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन से मुखातिब हो बोले कि नेता विरोधी दल पुलिस सेवा के अफसर रहे हैं। एक सही अफसर गलत पार्टी में बैठ गया। गलत संगत में इनकी छवि प्रभावित हुई।