Loading...
अभी-अभी:

हिन्दुओं के पलायन की खबरों पर सीएम योगी ने लगाया विराम...

image

Jun 30, 2019

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के प्रहलाद नगर से हिन्दुओं के पलायन की खबरों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खारिज कर दिया है। सीएम योगी ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा है कि कोई पलायन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि हम सत्ता में बैठे हुए हैं, ऐसे में किसी के सामने पलायन की नौबत नहीं आ सकती है। मेरठ में जो कुछ लोग गए हैं, यह निजी विवादों के चलते हुआ है। 

पलायन की खबरों ने पकड़ा तूल
सीएम योगी ने स्पष्ट तौर से कहा है कि जब से उनकी पार्टी सत्ता में आई है, तब से कोई पलायन नहीं हुआ है। मीडिया में खबरें आई हैं कि एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर परेशान करने का इल्जाम लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन पहले ही कह चुकी है कि इस तरह की कोई बात नहीं है। ये मामला आपसी विवाद का है। अब सीएम योगी ने भी पुलिस प्रशासन की बातों पर सहमति जताई है। हालांकि प्रहलाद नगर के कई मकानों और प्लाट्स पर बिकाऊ लिखा हुआ है।

सीएम योगी ने आरोपों का किया खंडन
मीडिया रिपोर्ट्स में इल्जाम लगाया गया है कि मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रह्लादनगर में 100 से अधिक हिंदू परिवारों का पलायन हो गया है। ये परिवार अपना मकान बेचकर क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। आरोप है कि इनमें से ज्यादातर मकानों की खरीद-बिक्री हाल के वर्षों में हुई है। यहां रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को औने-पौने दाम पर मकान बेचकर जा चुके हैं। सीएम योगी ने इन आरोपों का खंडन किया हैै।