Apr 1, 2020
गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है। यही वजह है कि डीएम बीएन सिंह के बाद बुधवार को सीएमओ डॉ॰ अनुराग भार्गव के खिलाफ भी शासन से बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव का तबादला कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बाद उन्हें हटाया गया है। डॉ. एपी चतुर्वेदी अब नोएडा का नया सीएमओ बनाया गया है।
विधायक ने की थी स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से लापरवाही बरते जाने की शिकायत
डॉ. अनुराग भार्गव को कोविड-19 के गौतमबुद्ध नगर के नोडल ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ संबंध किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह का तबादला किया था। उन्हें अब राजस्व विभाग में भेजा गया है, तो वहीं उन पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। बीएन सिंह का तबादला किए जाने के बाद उनकी जगह सुहास ललीनाकेरे यतिराज को नोएडा का डीएम नियुक्त किया गया। बताया यह भी जा रहा है कि जिले के एक विधायक ने भी फोन कर स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत की थी। इससे पहले योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वो नोएडा में काम नहीं करना चाहते हैं।