Loading...
अभी-अभी:

फिरोजाबाद में चार और कोरोना पोजिटिव केस मिलने से मचा हड़कम्प

image

Apr 11, 2020

जनपद में कोरोना पोजिटिव के 4 और नये मामले शनिवार को सामने आने के बाद संक्रमित रोगियों की संख्या अब 14 हो गयी है। इन सभी को आईसोलेशन बार्ड़ में भर्ती कराया गया है। 14 पोजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। प्रशासन और स्वास्थ विभाग की जांच अभी भी जारी है। पांच प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के साथ ही उन्हे सेनेटाइज कराया जा रहा है।

बिहार के सात जमातियों को पकड़ा

थाना रसूलपुर क्षेत्र के दुर्गेश नगर स्थित सलमान फारसी मस्जिद से जिला प्रशासन ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले बिहार के सात जमातियों को पकड़ा था। जांच रिपोर्ट में इनमें से चार की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन जमातियों के सम्पर्क में आये लोगों का परीक्षण कराया तो उनमें तीन लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव पायी गयी। इसके बाद फिर दो जमातियों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी। इसके बाद हाजीपुरा निवासी एक युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आयी थी। इधर टूण्डला के गांव प्रतापपुर निवासी एक युवक की आगरा में जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने इस गांव को सील करने के साथ ही परिवार के सदस्यों सहित 37 लोगों की जांच करायी थी।

कोरोना पोजिटिव युवक के एक परिवार व तीन ग्रामीणों की रिपोर्ट भी पोजिटिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के दीक्षित ने बताया कि शनिवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव युवक के एक परिवार व तीन ग्रामीणों की रिपोर्ट भी पोजिटिव आयी है। इस प्रकार जनपद में कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 14 हो गयी है। जवकि शासन की रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 15 दर्शाायी जा रही है। जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने स्पष्ट करते हुये बताया है कि अलीगढ़ में पकड़े गये जमातियों में से एक फिरोजाबाद के एक जमाती रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी थी। शासन इसे भी फिरोजाबाद के मरीजों की संख्या में मानकर चल रहा है। इधर शासन के आदेश के बाद प्रशासन ने नगर की मोती मस्जिद, सलमान फारसी मस्जिद, षीशग्रान मस्जिद, मौहल्ला हुसैनी व टूण्डला के गांव प्रतापपुर को सील करने की कार्यवाही की है। जहां प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और इन क्षेत्रो को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।