Loading...
अभी-अभी:

तार तार हुई इंसानियत! टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर, गिरा रहा ड्राइवर का शव, और लोग लूटते रहे दूध

image

Aug 7, 2024

Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद में एक सड़क हादसे के दौरान एक इंसानियत तार तार होते देखने को मिली. इस हादसे में ट्रक और टैंकर की टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन लोगों ने घायलों को बचाने की बजाय टैंकर से गिरे दूध को लूटना शुरू कर दिया, मानो इंसानियत मर रही हो. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही कंडक्टर को भी बाहर निकालाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में ड्राइवर की मौत, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल 

घटना बुधवार सुबह की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दूध से लदा टैंकर दिल्ली से मेरठ की ओर एनएच 9 पर मेरठ एक्सप्रेस से सटा हुआ मध्यम गति से जा रहा था. टैंकर के एईबीएस कट के पास पहुंचते ही, पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टैंकर को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. इधर टैंकर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

डिब्बे, बोतलें और बाल्टियाँ लेकर दूध लूटने के लिए दौड़े लोग 

इस टक्कर से टैंकर में जगह-जगह गड्ढे हो गए और दूध सड़क पर फैलने लगा। यह देख मौके पर मौजूद लोग डिब्बे, बोतलें और बाल्टियां लेकर दूध लूटने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच बुरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रक के अंदर किसी की मौत नहीं हुई और किसी ने देखने की कोशिश भी नहीं की. दूसरी ओर टैंकर चालक ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद विजय नगर थानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में सवार घायल कंडक्टर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA