Apr 8, 2020
लखनऊः योगी सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया। राज्य सरकार ने कल रात 12 बजे से 15 जिलों को सील करने का आदेश जारी कर दिया था। इनमें पूरा जिला सील नहीं किया गया है। केवल उन जिलों के उसी क्षेत्र को सील किया गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन 15 जिलों में एनसीआर के भी तीन जिले हैं। रात 12 बजे से गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर भी सील हो गये हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया है कि यूपी के 15 जिलों- आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर में जिन कोरोना के हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। वहां सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
आवश्यक वस्तुयें घर पहुंचाई जायेंगी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये है। जो हॉट स्पॉट वाले क्षेत्र हैं उनको सील कर आवश्यक वस्तुयें घर पहुंचाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमें तबलीगी जमात के 187 हैं। जबकि अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर गए। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन, वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन, टीला मोड़, शिप्रा सनसिटी, नंदग्राम, मसूरी, सीवियर सोसाइटी, कौशाम्बी समेत कुल 13 हॉटस्पॉट हैं। इसके अलावा बुलंदशहर के वीरखेड़ा गांव सिंकदराबाद, जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, रुकनसराय बुलंदशहर इलाके मुख्य रूप से शामिल किया गया है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। फायर सर्विस की गाड़ियों से उस एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा। वहां एंट्री रोकने की जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे। 112 सर्विस या जो पुलिस पेट्रोल है उसे लगाकर इसे हर दिशा में लागू किया जाएगा।