Loading...
अभी-अभी:

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए योगी सरकार कटिबद्द

image

Apr 27, 2020

लखनऊ: देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते बड़ी तादाद में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग पूरे देश में कहीं न कहीं फंसे हुए हैं। ऐसे में इनको राशन और दूसरी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को देश के विभिन्न हिस्सों का नोडल अधिकारी बनाया है। इन नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों की सहायता करें। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इन नोडल अफसरों के नंबर भी जारी किए हैं।

यूपी वालों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया

समाज कल्याण निदेशालय में बिहार और झारखंड में फंसे यूपी वालों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में यूपी के रहने वाले लोग अपनी सहायता के लिए फोन कर रहे हैं। साथ ही साथ बिहार और झारखंड के रहने वाले लोग भी इस कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल करके सहायता मांग रहे हैं। वैसे तो अन्य राज्यों के लोगों की मदद करना इनकी जिम्मेदारी के अंतर्गत नहीं आता है, किन्तु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी दादर नगर हवेली, चेन्नई, महाराष्ट्र समेत देश की जिस किसी कोने से फोन आ रहे हैं, उनकी भी समस्याओं का मानवीय आधार पर समाधान कर रहे हैं। जिनके भी फोन आते हैं, उनकी पूरी डिटेल और समस्या का पूरा ब्यौरा कंप्यूटर पर दर्ज किया जाता है।