Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव की मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश

image

Apr 8, 2019

उत्तर प्रदेश के देवबंद से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की हुंकार के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। दोनों नेता आज उसी सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से अपने प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, जहां रविवार को सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन की पहली संयुक्त चुनावी रैली हुई थी और उसमें बसपा अध्यक्ष मायावती ने खुलेआम सहारनपुर के मुसलामानों से वोट न बांटने का आग्रह करते हुए कांग्रेस को खुली चुनौती दी थी।

मायावती के मुस्लिम कार्ड का देंगे उत्तर 
ऐसे में अब तक गठबंधन के प्रति नरम रुख अपनाने वाले राहुल और प्रियंका जब सहारनपुर की सरजमीं पर पहुंचेंगे तो वे किस अंदाज में मायावती के मुस्लिम कार्ड का उत्तर देंगे, ये देखना भी दिलचस्प रहेगा। पश्चिम यूपी की जिन आठ लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोटिंग होना है, उनमें कांग्रेस को सहारनपुर में अपनी स्थिति सबसे मजबूत दिखाई दे रही है। इसका कारण 2014 के चुनाव नतीजे हैं, जब मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद, भाजपा के विजयी प्रत्याशी राघव लखनपाल से मात्र 65 हजार वोट पीछे रह गए थे। 

मुस्लिम मतदाताओं के वोट बंटने की सम्भावना
बता दें कि सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 38 प्रतिशत मुस्लिम हैं, जिन पर कांग्रेस की निगाह एक बार फिर पड़ी है और बसपा को मुस्लिम वोट बैंक के बंटने का भय सता रहा है, क्योंकि हाजी फजलुर्रहमान के रूप में गठबंधन ने भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने भी इस सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिसके चलते मुस्लिम मतदाताओं के वोट बंटने की सम्भावना बढ़ गई है।