Dec 28, 2016
कानपुर।रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है। अजमेर-सियालदह एक्स. के 15 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार दो डिब्बे नहर में गिर गए हैं. पता चला है कि यह हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ. यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी. कानपुर आईजी ने एनडीटीवी को बताया कि घायलों में दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बता दें कि रूरा स्टेशन कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं. इससे पहले मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना था कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.
कानपुर देहात के एसपी ने बताया था कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। और घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है। अभी तक 30 घायलों को अस्पताल में भेजा गया. उनका कहना है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। ट्रेन हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन रवाना की गई है. ताकि बाकी लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। जानकारी यह भी मिली है कि हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग खुद ही बचाव कार्य के लिए पहुंच गए थे. बाद में जिला प्रशासन के लोग भी पहुंचे। हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.रुट फिलहाल बंद है. बता दें कि देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
जानकारी यह भी मिली है कि सुबह के समय काफी कोहरा था. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
कानपुर - 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद - 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला - 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ - 0571-2404056, 2404055








