Dec 28, 2016
रायपुर। प्रदेश में 6 जिलों के 6 नगरीय निकायों के लिए मंगलवार को 75 फीसदी मतदान हुआ। नगर पालिका सारंगढ़ में 81.54 और नगर निगम भिलाई-चरोदा में 68.99 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। छुटपुट विवादों को छोडक़र सभी जगहों पर मतदान में कहीं व्यवधान की खबर नहीं मिली है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान देरी से शुरू हो सका। अब मतों की गिनती और नतीजों की घोषणा 30 दिसम्बर को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव एसआर बांधे ने बताया, सभी जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। नगरपालिका परिषद चांपा के वार्ड चुनाव में 79, नगर पंचायत नई लेदरी में 77.8 और डौंडी में 77 फीसदी मतदान हुआ।
आयोग ने नगर पंचायत फिंगेश्वरी के एक और नगर पंचायत चिखलाकसा के तीन वार्डों के लिए भी उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। यहां किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन जमा नहीं किया। जानकारी के मुताबिक सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज यहां के लोगों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।
जिला पंचायत सदस्य के दो, जनपद पंचायत सदस्य के तीन, सरपंच के 42 और पंचों के 29 पदों के लिए भी उपचुनाव हुए। इसके अलावा कोंडागांव में पांच पंच और पांच सरपंच के लिए चुनाव हुआ। यहां 58 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वहीं 18 पदों पर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया।








