Dec 23, 2016
रांची। टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रांची में इंग्लैंड के साथ 15 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके लिए वह हर दिन जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में घंटों अभ्यास कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करने वाले जूनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां भी सिखा रहे हैं। इसके साथ ही धौनी जिम जाने के साथ बिलियर्ड्स का भी आनंद ले रहे हैं। बाइक का शौक रखनेवाले धौनी बुधवार को बाइक से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे। ब्लैक कलर की जैकेट पहने भारतीय वनडे कप्तान को इस दौरान कोई पहचान भी नहीं पाया। वह सीधे स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में पहुंचे और नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया।








