Dec 23, 2016
आमिर खान की 'दंगल' शुरुआत से सुर्खियां बटोर रही है. वहीं आमिर ने इस फिल्म के रीयल हीरो को तोहफा देते हुए पूरे बलाली गांव के लिए एक थियेटर बुक कराया है. फिल्म देखने के लिए महावीर सिंह फोगाट अपनी पत्नी और बेटियों के साथ यहां फिल्म देखने पहुंचेगे. गांव के 250 लोग एकसाथ भिवानी के सन सिटी में फिल्म देख सकेंगे. शो 5 बजे से शुरू होगा और महावीर सिंह फोगाट अपनी फैमिली के साथ यहां गांव के दूसरे लोगों के साथ मिलेंगे. हरियाणा के एक छोटे से गांव बलाली के रहनेवाले महावीर सिंह फोगाट का एक सपना था कि वो कुश्ती में गोल्ड मेडल जीते लेकिन उनका ये सपना पूरा न हो सका. लेकिन महावीर ने अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती सिखाकर अपने इस सपने को पूरा किया.
महावीर फोगाट ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा फिल्म का हर पल रोमांचक है. आमिर ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. पहले वजन बढ़ाया और फिर घटाया, जो शानदार है. महावीर ने यह भी कहा कि वो उनके फैन हो गये हैं. उनका कहना है कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए. इससे प्रेरणा मिलती है कि बेटियों को कभी भी किसी से कम नहीं आंकना चाहिए.








