Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय कवि संगम : 26 और 27 फरवरी को ओरछा में

image

Jan 6, 2017

"राष्ट्र जागरण धर्म हमारा " मन्त्र को लेकर देश भर के 22 प्रान्तों में मध्यप्रदेश इकाई का प्रांतीय अधिवेशन शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की तपोस्थली ओरछा धाम में  किया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कवि संगम का पिछला प्रादेशिक अधिवेशन महाकाल की नगरी उज्जैन के सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान हुआ था। जिसमें लगभग 400 कवियों ने भागीदारी की थी। अधिवेशन को संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने संबोधित किया था।

राष्ट्रीय कवि संगम मध्यप्रदेश के 45 जिलों में गठित तहसील इकाइयों के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय कवि संगम प्रदेश भर में काव्य गोष्ठियां और कवि सम्मेलनों के माध्यम से जन जागरण अभियान संचालित करता है। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष सुमित ओरछा ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन हेतु एक आयोजन  समिति का गठन किया गया है, इसके प्रमुख कवि व शायर उमाशंकर मिश्रा और बुंदेली कवि राजेंद्र बिदुआ को है। इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं । कार्यक्रम में संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार, जगदीश मित्तल, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी और संघ प्रचारक पवन तिवारी  सम्मिलित होकर अन्य कवियों का मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर रात्रिकालीन कार्यक्रमों में 26 फरवरी को चंद्रशेखर आज़ाद एवं स्वामी विवेकानन्द पर एक नाट्य मंचन होगा और 27 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कवियों से पंजीयन हेतु अपने जिला अध्यक्ष से संपर्क करें। - सुमित ओरछा (प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय कवि संगम मध्यप्रदेश)