Jan 4, 2017
बैतूल जिले में सालबर्डी गांव में सोमवार की रात पुलिस ने दो लाख 78 रुपये की नगदी के साथ 35 जुआरियों को दबोचा है। पुलिस ने उनसे आठ कारें भी बरामद की हैं. जुआरियों से बरामद नोट कुल दो लाख दो हजार के हैं, जिनमें दो-दो हजार रुपये के नए नोट हैं।
आठनेर थाना प्रभारी पूणेंदु सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से सटे सालबर्डी गांव में जुए के अड्डे पर पुलिस अधिकारियों समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने सोमवार की देर रात छापा मारा।
पूर्व सरपंच सुखदेव के संतरे के बगीचे में जुआ खेल रहे 35 जुआरी रंगे हाथों दबोच लिए गए. इनके पास से दो लाख 78 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पकड़े गए अधिकांश आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से आठ कारे, चार बाइक भी जब्त की हैं। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि सालबर्डी वह गांव है, जहां सड़क की दूसरी तरफ महाराष्ट्र की सीमा शुरू होती है. इसी बात का लाभ उठाकर यहां जुए का कारोबार चल रहा था. यहां दोनों राज्यों के जुआरी जुआ खेलने पहुंचते थे. पुलिस को लगातार जुए के अड्डे के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं।