Jan 4, 2017
चुनाव आयोग पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकता है। दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनावों के शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी से मार्च के बीच इन राज्यों में चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है। सूत्र यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने का दावा कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बाकी राज्यों में एक चरण में विधानसभा चुनाव कराया जाएगा।
यूपी में समाजवादी पार्टी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए जोर लगा रही है। हालांकि पार्टी में वर्चस्व की हालिया लड़ाई चुनाव में उसके प्रदर्शन पर असर डाल सकती है। बीजेपी भी यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है।
बीएसपी ने तो यूपी के लिए सारी सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा भी कर दी है। कांग्रेस भी शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बना राज्य की सत्ता पर दावेदारी ठोक रही है। हालांकि राजनीतिक गलियारे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठजोड़ की भी खबरें चल रही हैं।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में वापसी की फिराक में है। अकाली-बीजेपी गठबंधन की हरसंभव कोशिश सरकार बचा ले जाने की है। हालांकि यहां आम आदमी पार्टी का भी अच्छा खासा असर माना जा रहा है। राजनीतिक पंडित पंजाब के विधानसभा चुनाव को AAP की वजह से त्रिकोणीय मान रहे हैं।