Dec 23, 2016
टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने सब ब्रांड जूक का नया स्मार्टफोन Lenovo Zuk Edge लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट में उतारा है जिनमें से एक को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है जिसकीकीमत 2,299 युआन ( लगभग 22,500 रुपए) और दूसरे वेरियंट को 6 जीबी रैम के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 2,499 युआन ( लगभग 24,500 रुपए) है। जुक एज स्मार्टफोन को सिरेमिक व्हाइट, टाइटेनियम और क्रिस्टल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। जुक स्मार्टफोन 1 जनवरी से चीनी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद इसे भारत में भी पेश किया जाएगा।
फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस
Lenovo Zuk Edge के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन फुल HD है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके ग्लास के नीचे एक यू टच फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो 0.09 सेकेंड में मोबाइल को अनलॉक कर देता है। इस स्मार्टफोन में 2.35GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी शक्तिशाली है। समें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और U टच फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
13 मेगापिक्सल कैमरा
जूक एज स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट वाला है तथा Android 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है। जूक एज में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपरचर के साथ दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जूक एज में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के तहत बढ़ाया जा सकता है।
4G LTE कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 3100 एमएएच की बैटरी है दी गई है। यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।








