Dec 23, 2016
जबलपुर। दो-तीन दिन तक बादल छाएंगे, उसके बाद सर्दी और शीतलहर बढ़ेगी। एेसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। उसके बाद प्रदेश में जम्मू-कश्मीर से आ रही सर्द हवाओं का असर होगा। जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में इस दौरान असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है। उत्तर-पश्चिम हवा की औसत रफ्तार 4 किमी प्रति घंटा रही।
बदली ट्रेनों की चाल
कोहरे से टे्रनें घंटों देर से चल रहीं हैं। 15206 अप लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। गुरुवार शाम को जाने वाली 15205 डाउन जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस भी रद्द रही। 12191 डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 16 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 5.30 घंटे, 12182 अप अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 12296 अप पाटलीपुत्र-बेंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 4.30 घंटे, 11094 अप वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस 2.30 घंटे देर से आई।
इनका कहना है
पश्चिमी विक्षोभ का असर हो रहा है। रात की सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं। फिलहाल सर्दी और शीतलहर बढऩे का अनुमान है।
एके वर्मा, विशेषज्ञ, मौसम विभाग








