Loading...
अभी-अभी:

बसपा पूर्व विधायक राजकुमार को पचास पेटी अवैध शराब के मामले में जेल 

image

Dec 22, 2016

बहुजन समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को जेल की हवा खानी पड़ गयी। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र  से विधायक रहें राजकुमार पर आबकारी एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज थे। उन्हीं मामलों पर आज तीसरे सत्र  के अपर न्यायाधीश ने पूर्व विधायक राजकुमार को आबकारी एक्ट के तहत धारा 106/16/34  लागाकर  जेल  की सजा सुनायी।

दरअसल, सिरमोर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उर्मलिया से चुनाव हारने के बाद शराब ठेकेदारी कर रहे थे। जुलाई माह में पचास पेटी अवैध शराब के मामले में कई बार मामला दर्ज हुआ था। जवा पुलिस ने दुकान संचालक के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दो व्यक्तियों गिरफ्तार किया। दुकान संचालक उर्मलिया मौके से फरार पर फरार थे।  जिला न्यायालय  से  जमानत न मिलने पर हाईकोर्ट की शरण पहुंचे।  लेकिन, वहां पूर्व विधायक राजकुमार को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली।  अंत में आज तृतीय  अपर सत्र न्यायाधीश  संजय  कस्तवार की अदालत  में पूर्व विधायक उर्मलिय ने खुद को सरेन्डर कर दिया। सत्र न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए आबकारी एक्ट के तहत धारा 106/16/34 लगाकर उर्मलिया को जेल भेज दिया। वहीं उर्मलिया ने अपने आप को निर्दोश बतातें हुये पूरे प्रकरण को राजनैतिक साजिस बताया है।