Loading...
अभी-अभी:

इस खिलाड़ी को काले रंग के बल्ले से खेलना पड़ा मंहगा

image

Dec 22, 2016

सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने वैस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल के काले रंग के बल्ले को बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। सीए ने टूर्नामैंट में सिडनी थंडर के पहले मैच में रसेल को इस बल्ले के उपयोग की इजाजत दी थी लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया। रसेल ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए मैच में इस बल्ले से बल्लेबाजी की थी। हालांकि थंडर की टीम यह मैच हार गई।

सीए ने पहले कहा था कि खिलाड़ी रंग-बिरंगे बल्लों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सीए से इजाजत लेनी होगी। सीए की इजाजत के कारण रसेस को काले रंग के बल्ले से खेलने की मंजूरी मिल गई थी। सीए ने अब इस मंजूरी को वापस ले लिया है और इसकी वजह उसने गेंद पर बल्ले से बने निशानों को बताया है।  बीबीएल के प्रमुख एंथनी इवरार्ड ने कहा ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया को बताया कि रसेल के बल्ले से गेंद पर निशान बन गए हैं। परिणामस्वरूप रसेल को काले बल्ले से खेलने को दी गई मंजूरी को वापस लिया जा रहा है क्योंकि बल्ला बनाने वाली कंपनी ने इसमें जिन रंगों का प्रयोग किया है, वे गेंद को खराब करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बीबीएल यह डब्ल्यूबीबीएल खिलाड़ी उस तरीके के रंग-बिरंगे बल्ले का प्रयोग करता है या करती है जिससे गेंद का रंग खराब नहीं हो और खेल भावना बनी रहे तो सीए उस पर विचार कर सकता है।