Dec 22, 2016
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे बीएचयू पहुंचे जहां स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महेश शर्मा ने बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शॉल व बुके भेंट कर स्वागत किया। बीएचयू में महेश शर्मा,अनुप्रिया पटेल व महेंद्र पांडेय सहित कई प्रमुख लोग मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कैंसर सेंटर और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। यहीं पर चाणक्य नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों से मुलाकात कर रहे हैं। बीएचयू से सड़क मार्ग से पीएम कबीरनगर जाएंगे जहां आइपीडीएस के तहत हुए कार्यों व हेरिटेज लाइटिंग का निरीक्षण करेंगे।
टवीट कर दौरे की जानकारी
पीएम ने वाराणसी के दौरे से पूर्व कई टवीट कर अपने दौरे की जानकारी को सोशल मीडिया में अपडेट किया। सुबह ही उन्हाेंने नागरिकों व थाजपा के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से मुलाकात, महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर व सुपर स्पेसिएलिटी हास्पिटल, ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर और क्राफ़ट म्यूजियम के अतिरिक्त टेक्सटाइल संबंधी कार्यक्रम व इएसआई हास्पिटल के उदघाटन की जानकारी दी।
खादी की शाल कंधे पर
सफेद कुर्ता, काली हाफ सदरी कम जैकेट, खादी की शाल कंधे पर। हाल में कला जगत की महान विभूतियां गिरजा देवी जी, पंडित राजन व पंडित साजन मिश्र जी समेत हस्तियां मौजूद। पीएम के एक ओर महेंद्रनाथ पांडेय तो दूसरी ओर बैठे हैं महेश शर्मा। महेश शर्मा ने पीएम को भेंट किया पुष्पगुच्छ। प्रधानमंत्री ने कैंसर सेंटर, सुपर स्पे. अस्पताल का किया शिलान्यास।
मुख्य आयोजन डीरेका खेल मैदान में
मुख्य आयोजन भाजपा की ओर से डीरेका के खेल मैदान में आयोजित किया गया है जहां मोदी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में करीब 26000 बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे। डीरेका में ही पीएम सरकारी आयोजन के तहत ईएसआइसी के माडल अस्पताल और बीआरएस हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। वहीं से लालपुर में नवनिर्मित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।








