Loading...
अभी-अभी:

म्यूजिक टीचर पर बदमाश ने किया हमला, एसपी ने आरोपी को पकड़ने का दिया आश्वासन

image

Feb 16, 2017

भोपाल। पैदल घर लौट रही आईपीएस स्कूल की म्यूजिक टीचर पर एक बदमाश ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले का जवाब देते हुए टीचर लुटेरे से भिड़ गयी। बदमाश 10 मिनट तक पीड़िता से मोबाइल लूटने के लिए छीना-झपटी करता रहा, लेकिन जब मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो टीचर के हाथ और चेहरे पर दांतों से काट कर मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद बदमाश ने टीचर को झाड़ियों में धक्का देकर भाग गया। अहमदपुर नहर के पास हुई इस घटना की सूचना के बाद बुधवार को एसपी अरविंद सक्सेना घायल से मिले। उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। सी-9 फॉर्चून डिलाइट कैंपस, बागसेवनिया निवासी 27 वर्षीय तान्या भदौरिया पिता रविंद्र सिंह भदौरिया आईपीएस स्कूल में म्यूजिक टीचर हैं। घटना के बाद से ही तान्या दहशत में है। चेहरे पर चोट होने के कारण उसे बोलने में काफी तकलीफ हो रही है। चेहरे, हाथ और घुटने समेत शरीर में कई अन्य जगह चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।