Loading...
अभी-अभी:

सलमान खान को मिला सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

image

Nov 12, 2016

जोधपुर। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को दो हरिण शिकार प्रकरणों में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ पेश की गई विशेष अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। ध्यान रहे कि सलमान खान को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। उसके बाद विश्नोई समाज और राज्य सरकार की ओर से उसे सजा की बात उठाई गई थी। सलमान खान को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से पेश की गई अपील पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी की खंडपीठ में प्रारम्भिक सुनवाई हुई।

सलमान को नोटिस जारी 
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की विशेष अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए सलमान को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता कान्तिलाल ठाकुर ने सरकार को अपनी ओर से सुप्रीम कोर्ट जाने की राय भेजी थी। बॉलीवुड स्टार सलमान खान जोधपुर की अदालत में पेश होने के लिए मुंबई से चार्टर प्लेन से पहुंचे। सलमान को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ सुबह से ही एयरपोर्ट परिसर में उनका इंतजार करती दिखी। लोग उनकी एक नजर पाने के लिए उत्सुक नजर आए। सलमान की पेशी के चलते उनसे कुछ देर पहले उनकी बहन अलवीरा और दो अधिवक्ता भी कोर्ट पहुंच चुके थे। सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ कोर्ट पहुंचे। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।