Feb 15, 2017
फैन्स काफी खुश थे जब से शाहरूख खान के बाहबुली 2 के कैमियो की बात सामने आई थी। कुछ लोगों ने तो उनके रोल की कहानी भी लीक कर दी थी। माना जा रहा था कि शाहरूख प्रभास औऱ राणा दग्गुबाती के मध्य संदेश देने लेने का काम करेंगे। माना जा रहा था कि फिल्म में शाहरूख खान का किरदार काफी अहम और इस कैमियो के साथ ही उनके खाते में एक 600 करोड़ की फिल्म जुड़ जाती थी क्योंकि बाहुबली 2 के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के कयास यही कहते हैं। अब खुद बाहुबली टीम ने शाहरूख खान के इस कैमियो के बारे में बात करते हुए इसे नकार दिया है। ट्विटर पर एक सूचना देते हुए बाहुबली की टीम ने लिखा कि हमारा सौभाग्य होता अगर शाहरूख बाहुबली का हिस्सा होते। कौन उनके साथ काम करना नहीं चाहेगा। लेकिन ये महज़ एक अफवाह है।
लेकिन अब सवाल उठता है कि ये अफवाह उठी क्यों और कैसे? एक तो ये कारण हो सकता है कि बाहुबली 2 को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस कर रही है और चूंकि शाहरूख करण के करीबी हैं, उन्होंने ये कैमियो किया हो। वहीं दूसरा अंदेशा इशारा करता है एसएस राजामौली के अगले बड़े प्रोजेक्ट की तरफ। माना जा रहा है कि राजामौली के इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग सभी सितारे हां कर सकते हैं। ये भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा और ये फिल्म इतिहास और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स दोनों पर अपना नाम दर्ज कर सकती है। अगर महाभारत के लिए सुपरस्टार्स ने हामी भर दी तो ये बॉलीवुड की सबसे शानदार और ब्लॉकबस्टर कास्ट होगी -