Jan 12, 2017
भिलाई। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर भिलाई के सेक्टर-1 स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग (सीजीसीएल) का आगाज बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की गेंद पर योग गुरु बाबा रामदेव के बल्लेबाजी करने के साथ हुआ था। उद्घाटन कार्यक्रम में भिलाई के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की तर्ज पर यंगिस्तान व सीएससीएस द्वारा 11 से 21 जनवरी तक सीजीसीएल का आयोजन सेक्टर-1 में किया जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि उद्घाटन के साथ ही यह सेक्टर-1 देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम बन गया, जहां एलईडी फ्लड लाइट लगी हैं।
सीजीसीएल के उद्घाटन कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रामदेव व हरभजन सिंह के बीच हुई पंजा-कुश्ती आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में भिलाई की कथक नृत्यांगनाओं के अलग-अलग समूहों ने नृत्य प्रस्तुति किए। उद्घाटन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। यह अतिशबाजी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री हेमचंद यादव, सीजीसीएल के संयोजक मनीष पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे। भिलाई में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन को देखने बड़ी संख्या में युवा जुटे थे।
21 जनवरी तक आयोजित है सीजीसीएल
- 2 मैच रोज खेले जाएंगे 18 जनवरी तक
- 2 बजे दोपहर में पहला व शाम 6 बजे से दूसरा मैच होगा
- 6 महीने से चल रही थी सीजीसीएल के आयोजन की तैयारी
12 जनवरी को दोपहर 2 बजे से एटी शॉली टियर्स एवं स्वर्णभूमि चार्जस के बीच मैच होगा। दूसरा मैच शाम 6 बजे से सीवीआरयू लायंस व इंपीरियल टाइगर्स के बीच होगा। 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे सीवीआरयू लायंस एवं एटी शॉली टियर्स के बीच और शाम 6 बजे से दिशा स्टार व रॉयल पैंथर्स के बीच मुकाबला होगा।
स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय मैचों के मानक के अनुसार तकनीक का उपयोग किया गया है। मैच के दौरान स्टंप में कैमरा, माइक भी लगेगा। इससे थर्ड अंपायर को कोई निर्णय लेने में आसानी होगी। इसके अलावा में स्टंप में लाइट भी लगी होंगी। स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। दर्शकों को बैठने की जगह पर पहले लगे लोहे के बेंच की जगह प्लास्टिक की रंग-बिरंगी कुर्सियां लगाई गई हैं। मैच के दौरान दर्शकों को सरप्राइज भी दिए जाएंगे।
एलईडी लाइट में मैं भी नहीं खेला : हरभजन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मैंने काफी क्रिकेट खेली हैं, लेकिन आज तक एलईडी लाइट में क्रिकेट नहीं खेला। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के प्रेमियों की बड़ी तादात है। इसका अंदाजा पिछली बार रायपुर में आईपीएल खेलने आने पर ही पता चल गया था। सीजीसीएल से छत्तीसगढ़ के प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का मौका मिलेगा।
मैं पहली बार क्रिकेट मैदान में आया : रामदेव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा रामदेव ने कहा कि मैं पहली बार बतौर अतिथि किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में आया हूं। मुझे क्रिकेट पसंद नहीं है, हां यदि गिल्ली डंडा, कुश्ती, कबड्डी खेलना हो तो मैं तैयार हूं। सीजीसीएल से छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि खेल, शिक्षा या पॉलीटिक्स जहां भी रहो अपना झंडा बुलंद किए रहो।