Nov 11, 2016
कोरबा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने लखनपुर में कहा कि एक साल में कोरबा को खुले में शौच से मुक्त यानि ओडीएफ जिला बनाएंगे। यह प्रदेश का आदर्श जिला होगा। सीएम ने कहा यहां 900 करोड की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। कटघोरा से चांपा और कटघोरा से अंबिकापुर तक सड़क निर्माण किया जाएगा।
रमन सिंह के अनुसार विस्थापितों के गरीब बच्चों की पढाई का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने 50 करोड की लागत से एजूकेशन हब का भूमि पूजन भी किया। सीएसईबी के प्राईवेट करने पर कहा कि कंपनी पर सरकार का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पीएम ने एक साथ दो सर्जिकल स्ट्राइक की है- एक पाकिस्तान पर और दूसरा देश में काला धन रखने वाले पर।