Nov 10, 2016
बेंगलुरु। हेलीकॉप्टर से घातक छलांग लगाने के दो दिनों बाद दो स्टंट कलाकारों में से एक का शव बुधवार को बेंगलुरु के नजदीक तिप्पगोंडनहल्ली झील से बरामद किया गया. एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों स्टंट कलाकार हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने के बाद इस झील में डूब गए थे।
पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की अगुवाई वाली खोजी टीम द्वारा उदय का शव निकाल लिया गया, जबकि दूसरे अभिनेता अनिल के शव की तलाश की जा रही है.
इस शूटिंग के दौरान लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दुनिया विजय बाल-बाल बच गए थे और वह घटना के बाद से ही वहां डेरा डाले हुए हैं. विजय ने कहा, 'उदय का शव बरामद कर लिया गया है.'