Loading...
अभी-अभी:

पहले ही दिन दंगल फिल्म का विरोध,  कम संख्या में फिल्म देखने आये दर्शक

image

Dec 23, 2016

अनूपपुर।  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर गणेश टाकीज में लगी आमिर खान की दंगल फिल्म  का विरोध किया।  कई जगहों पर आज टाकीज स्थलों पर शोर शराबा का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म के लगे बैनर को उतरवा दिया और आमिर खान के  पोस्टर को भी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आमिर खान की पत्नी किरण ने भारत में रहने लायक नहीं का विवादित ब्यान दिया था। जिससे नाराज बजरंग दल इसका विरोध कर रही है।  कार्यकर्ताओं ने कहा कि आमिर खान पाकिस्तान समर्थन की बात करते हैं तो वहीं जाकर फिल्में बनायें, देशद्रोह की बात करने वाले को देश में रहने का अधिकार नहीं है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार नेहा जैन कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया और वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंचाने का अश्वासन दिया।