Loading...
अभी-अभी:

इमारत गिरने से एक की मौत,11 मजदूर घायल

image

Dec 23, 2016

गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के रुठियाई कस्बे में बिल्डिंग गिरने से एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूर बिल्डिंग के मलबे में दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला लिया गया हैं। जानकारी के अनुसार, रुठियाई में मुस्कान ग्रुप की पुरानी बिल्डिंग के ऊपर नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था।

निर्माण के दौरान अचानक भरभराकर गिरी बिल्डिंग में दबने से दो दर्जन मजदूर घायल हो गए, जिसमें से 11 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को करीब तीन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलने पर धरनावदा थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बाद में जिला प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे के बाद घायलों का हालचाल जानने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, कलेक्टर राजेश जैन ने आर्थिक सहायता देने की बात कही है।