Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, आज 103 लोगों में कोरोना की पुष्टि

image

Jun 23, 2020

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही ​है। बता दें कि, अब तक उत्तराखंड में 2500 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हो चुके हैं।  हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज 103 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है जिससे अब कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ चुकी है। वहीं उत्तराखंड में रिकवरी रेट की बात करें तो 1541 लोगों ने कोरोना को मात दी है और स्वस्थ हुए हैं।

अब तक 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
वहीं 29 कोरोना संक्रमितों की दुख:द मौत हुई है, जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 920 सक्रीय मामले रह गए हैं। आज उधमसिंह नगर से कोरोना वायरस के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं, पौड़ी से 20, टिहरी से 12, अल्मोड़ा से 11, हरिद्वार से 9, देहरादून से 7 और नैनीताल के 6 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

दोगुने हो रहे कोरोना संक्रमण के केस
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आज 1626 सैंपल्स की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1,607 सैंपल्स कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। राज्य में अभी-भी 3883 नमूनों की कोरोना रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के केस 23.37 दिन में दोगुने हो रहे हैं और रिकवरी रेट 61.52 फीसद चल रहा है।