Loading...
अभी-अभी:

RESULT/CG माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए 10वीं-12वीं कक्षा के रिजल्ट, दोनो टॉपर मुंगेली जिले से...

image

Jun 23, 2020

रोहित कश्यप : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं, जिसमें दोनों में टॉप करने वाले छात्र मुंगेली से हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थी मुंगेली जिले के एक छोटे से कस्बे ग्राम गीधा, लिम्हा के टिकेश वैष्णव हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान 97.80% प्राप्त किया है। 

12वीं कक्षा में टिकेश्वर ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने किया नाम रोशन
बता दें कि, टिकेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के पढ़ने वाले हैं और इनके पापा मुंगेली बिलासपुर मुख्य मार्ग में एक छोटे से पान ठेले का संचालन करते हैं। तो वहीं दूसरी ओर कक्षा दसवीं में छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाली प्रज्ञा कश्यप हैं। छत्तीसगढ़ में दसवीं कक्षा में 100% अंक प्राप्त किए हैं।

मुंगेली जिले के लिये गौरव की बात..
प्रज्ञा कश्यप एक छोटे से कस्बे ग्राम छतौना के निवासी है, जो एक शासकीय स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव में अध्यनरत हैं। मुंगेली जिले के लिए यह गौरव की बात है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दोनों जिले के बच्चों ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ में 12वीं में टॉप करने वाले टिकेश जहाँ इंजीनियर बनने की बात कर रहे हैं तो वहीं 10वीं में टॉप करने वाली प्रज्ञा कश्यप आईएएस बनने की बात कह रही है।