Aug 26, 2016
रायपुर। छात्रसंघ चुनाव आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया, जो दोपहर 12 बजे तक चला। छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आज देर शाम तक घोषित हो जाएगा। दोपहर 1 बजे से मतगणना शुरू हो गई। रायपुर के साइंस कॉलेज में दस बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ था। अभनपुर शासकीय कालेज में कांग्रेसी और सीएसयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर वहां से रवाना कर दिया। कांग्रेस की ओर से एक सदस्य नें जोगी प्रेम में नारे लगाए, इस बात को लेकर कॉलेज के बाहर झड़प हो गई थी।
महासमुंद के रामचंडी कॉलेज में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जांजगीर में सेठ सूरजमल जयपुरिया कॉलेज बमनीडीह में 16 मतों से एनएसयूआई के अजय पटेल की जीत हुई। बिलासपुर में सभी कॉलेजों में शांतिपूर्वक चुनाव हुआ। भिलाई में पांच विश्वविद्यालयों के करीब 50 महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया हुई। महाविद्यालयों में पुलिस की मौजूदगी में चुनाव हुए।
रायपुर के ज्यादातर कॉलेजों में कांटे की टक्कर है। खासकर छत्तीसगढ़ कॉलेज में एबीवीपी, एनएसयूआई, युवा सेना और छात्र सेवा संगठन तीनों गुटों में तगड़ा मुकाबला है। इसी तरह से महंत कॉलेज में एबीवीपी, एनएसयूआई, आप पार्टी के स्टूडेंट विंग सीवायएसएस और जोगी समर्थित सीएसयू के बीच मुकाबला हैं। दुर्गा कॉलेज में एबीवीपी, एनएसयूआई, युवा सेना, विद्यार्थी मोर्चा मैदान में है।