Aug 26, 2016
भोपाल। मप्र भोपाल रेल मंडल को चार दिनों में 85 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। भोपाल रेलवे मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में रेल सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) ने बीती 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच 149 लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई। कार्रवाई के दौरन रेलवे को 85 हजार 300 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रेल सुरक्षा बल ने रेल गाड़ियों एवं रेल परिसर में अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने,भीख मांगने वाले 57 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रेल अधिनियिम की धारा 144 के तहत कार्यवाही की और करीब 57 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार महिलाओं के लिये आरक्षित डिब्बों एवं महिलाओं के लिए आरक्षित स्थान में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले 59 पुरूष यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रेल अधिनियिम की धारा 162 के तहत कार्यवाही की और उनसे 11 हजार 800 रुपए जुर्माना स्वरुप वसूला।
मण्डल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेल खण्डों में बिना उचित कारण के अनाधिकृत रूप से अलार्म चैन पुलिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रेल अधिनियिम की धारा 141 के तहत कार्यवाही करते हुये 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला। इस प्रकार मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 149 व्यक्तियों को पकड़ कर उनके विरूद्ध कार्यवाई करते हुये कुल 85 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया।