Aug 26, 2016
बेंगलुरु। रियो ओलंपिक 2016 का समापन हो चुका है। खबर आई है कि रियो ओलिंपिक में मैराथन स्पर्धा के दौरान अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाने वाली एथलीट ओपी जैशा (33) के खून में एच1एन1 वायरस यानी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैशा हाल ही में ओलिंपिक में हिस्सा लेकर लौटी हैं। स्पर्धा के दौरान ही जैशा बेहोश हो गई थीं। जैशा ने बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत भी की थी। जैशा ने ही भारतीय अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि स्पर्धा के दौरान किसी ने जैशा से पानी तक नहीं पूछा और तो और भारतीय डेस्क पर कोई अधिकारी भी हौसला-अफजाई के लिए मौजूद नहीं था।
श्रीलंकाई ऑलराउंडर परेरा पर जुर्माना, मिचेल स्टार्क को फटकार
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सीनियर साइंटिफिक अधिकारी डॉक्टर एसआर सरला ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से भर्ती कराया गया है। इस संबंध में साई के क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने कहा, ''मुझे अब तक साई से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुखार और शरीर में दर्द के साथ बेंगलुरु लौटीं जैशा को बनरघट्टा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।'' उल्लेखनीय है कि रियो में जैशा के साथ रहीं एथलीट सुधा सिंह के शरीर में भी दो दिन पहले स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। उनको भी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।