Loading...

‘यह है मेरे होम प्रोडेक्शन की पहली मूवी।’ : इमरान

image

Aug 26, 2016

इमरान हाशमी अभिनीत मूवी कैप्टन नवाब का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस मूवी को प्रोड्यूस भी इमरान हाशमी ने ही किया है। मूवी को डायरेक्ट टॉनी डीसूजा ने किया है। इमरान ने अपनी मूवी का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘यह है मेरे होम प्रोडेक्शन की पहली मूवी।’ मूवी का पहला लुक बहुत ही पेचिदा नजर आ रहा है। इसमें इमरान हाशमी के पीछे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का झंडा नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जो वर्दी पहनी हुई है वो एक तरफ से भारतीय सेना की है और दूसरी तरफ से पाकिस्तान सेना की है। डायरेक्टर टॉनी डीसूजा के साथ इमरान हाशमी की यह दूसरी मूवी है। पहले इमरान और टॉनी अजहर में भी साथ काम कर चुके हैं। अजहर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी बॉयोपिक थी। अब कैप्टन नवाब में भी दोनों साथ में काम किया है। टॉनी एक अमेरिकी पत्रकार हैं, जिन्होंने तीन उपन्यास भी लिखे हैं।
इमरान हाशमी की दूसरी फिल्म बादशाहो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी हैं। यह एक थ्रिलर मूवी होगी, जिसे मिलन लूथरिया डायरेक्टर कर रहे हैं। इमरान, अजय और मिलन की जोड़ी इससे पहली ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में काम कर चुकी है। बादशाहो के लेखक रजत अरोड़ा ने फिल्म के क्लेपबोर्ड की फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था, ‘नई यात्रा शुरू। बादशाहो के शूट का पहला दिन।’ रजत ने टैक्सी 9211, बल्फमास्टर और किक जैसी मूवीज लिखी हैं। बादशाहो में अजय देवगन और इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डीक्रूज, वी जेमवाल भी होंगे।