Loading...
अभी-अभी:

महिला ने लोन दिलाने के नाम लाखों रूपए ठगी

image

Aug 26, 2016

रायपुर। इनवेस्टमेंट और लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला सावित्री अपने वाहन चालक चंद्रहाश सारथी के साथ मिल कर उलखर गांव के रहने वाले एक किसान को एक करोड़ रुपए का लोन दिलाने का झासा देकर एक लाख रुपए की ठगी की थी।
इसी तरह लगभग 6 महीने पहले कोतरारोड़ थाने क्षेत्र के रहने वाले टीआरएन कंपनी के अधिकारी को कंपनी में सेयर खरीदने के नाम पर लाखों का चुना लगा चुकी है. शातिर महिला ठग हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आई है. और उसने ठगी का फिर से जाल बिछाना शुरु कर दिया है. ठगबाज के खिलाफ पीड़ित मुन्ना निषाद ने शिकायत की जिसके बाद उसके वाहन व नगदी को पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.