Loading...
अभी-अभी:

New Feature: इंस्टाग्राम के न्यू फीचर ने लगाई बच्चों पर रोक, अब होगा पेरेंट्स के हाथों में कंट्रोल

image

Sep 20, 2024

पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) का एप इंस्टाग्राम को लोग हर रोज़ अपने जीवन में सोशल कनेक्शन बनाने और फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें भी शामिल हैं, जो हर रोज़ इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाते हैं। हाल ही में इसकी पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने इंस्टाग्राम पर न्यू फीचर अपलोड किया जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मीडिया अकाउंट पर पेरेंटल कंट्रोल और प्राइवेसी जैसे नए नियम लागू किए।

पेरेंट कंपनी मेटा(Meta) के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के सारे यूजर्स के अकाउंट्स को अब टीन अकाउंट (Teen Account)में बदल दिया जाएगा। जिन यूजर्स के पहले से ही अकाउंट हैं, उन्हें कंपनी की और से नोटिफिकेशन दे कर अकाउंट को टीन अकाउंट (Teen Account) में कन्वर्ट किया जाएगा साथ ही नए यूजर्स जो अपना अकाउंट इंस्टाग्राम पर खोलेंगे उन यूजर्स का डायरेक्ट टीन अकाउंट (Teen Account) बनेगा।  ये सभी अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट होंगे, ऐसे अकाउंट्स के यूजर्स को सिर्फ उन अकाउंट्स से मैसेज और टैग किया जा सकता है, जिन्हें वे फॉलो करते हैं या जो पहले से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा सेंसिटिव कंटेंट सेटिंग्स (Sensetive Content Settings)को रिस्ट्रिक्टिव सेटिंग पर सेट किया जाएगा।   

नोटिफिकेशन पर होगा कंट्रोल

एडम मोसेरी (Adam Mosseri) इंस्टाग्राम के हेड ने इंस्टाग्राम का न्यू अपडेट फीचर का कारण पेरेंटस को बच्चों के स्क्रीन टाइमिंग और सेफ्टी के प्रति चिंतित होने को बताया है।

मेटा (Meta) ने पेरेंटल कंट्रोल और प्राइवेसी जैसे फीचर के साथ टीन अकाउंट (Teen Account) के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है , और नोटिफिकेशन भेजने के लिए टाइम भी सेट कर दिया है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट पर अब रात 10 बजे से सुबह के 7 बजे के बीच अब कोई नोटिफिकेशन नहीं जाएगा । मेटा ने ये कदम बच्चों के स्लीप शेड्युल को बनाए रखने के लिए लिया है।

इंस्टाग्राम के तीन खास फीचर-

1 टीन अकाउंट

2 सेंसिटिव कंटेंट सेटिंग्स

3 नोटिफिकेशन टाइम सेटिंग्स

Report By:
Author
Swaraj