Sep 20, 2024
PM Modi America Tour : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहने वाले है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी अमरेकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से भी मुलाकात करेंगे. खास बात ये है की आने वाले अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी. एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था की वो जल्द ही भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. रैली के दौरान उन्होने भारत की व्यापार नीति की भी आलोचना की थी. डॉनल्ड ट्रंप ने रैली में प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हे एक शानदार व्यक्ति बताया था.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नज़दीक है और डॉनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार है.
ट्रंम्प से लेकर मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?
अब इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपना बयान जारी कर दिया है. भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. लेकिन विदेश मंत्रालय की तरफ से जो प्रेस कॉन्फ्रेस हुई थी उसमें डॉनल्ड ट्रंप से नरेंद्र मोदी की कोई मुलाकात की जानकारी नहीं दी गई है. इसका मतलब ये है की अभी फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है की मोदी अमेरिका में ट्रंम्प से भी मिलेंगे.
मोदी और ट्रंम्प कब मिले थे
साल 2020 में डॉनल्ड ट्रंम्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी की आखिरी मुलाकात हुई थी. जब ट्रंम्प भारत के दौरे पर आये थे. इस दौरे के पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी 2019 में अमेरिका के दौरे पर गये थे. जहां पर हाउडी-मोदी रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंम्प ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की थी.
प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के बारे में
इस बार प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे है. इस बार अमेरिका ही QUAD शिखर सम्मेलन का नेतृत्व कर रहा है. यह दौरा 21 से 23 सितंबर तक रहेगा. 23 सितंबर के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले मोदी न्यूयॉर्क में भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे.