Loading...
अभी-अभी:

आरटीओ आॅफिस में मचा हडकंप, ट्रक चालक ने किया आत्मदाह का प्रयास

image

Jan 16, 2018

दुर्ग। दुर्ग परिवहन विभाग की प्रताडनाओं से तंग आकर एक ट्रक चालक ने आर.टी.ओ दफ्तर में केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस घटना से आरटीओ ऑफिस में हडकंप मच गया। तत्काल इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए और ट्रक चालक को गिरफतार किया गया। यह पूरा मामला आर.टी.ओ. के उडनदस्ते द्वारा जबरिया चालान काटे जाने का था लिहाजा पैसे नहीं होने पर ट्रक चालक ने अपनी जीवन समाप्त करने का प्रयास किया। आर.टी.ओ.दफ्तर के समाने आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले इस शक्स का नाम बी डी नियाजुददीन है जो उड़ीसा का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ्त में पहुँचाने वाले इस व्यक्ति का कुसूर बस इतना था कि ये आर.टी.ओ के द्वारा काटे गए चालान की राशि नहीं जमा नही कर पा रहा था लिहाजा अपने जिंदगी से हार चुके नियाजुददीन ने स्वयं को आग के हवाले कर अपना जीवन समाप्त करने का प्रयास किया। इस प्रयास से इसकी समस्या तो हल नहीं हुई लेकिन अब ये पुलिस की हिरासत में पहुँच गया है। इसके यह कदम ने आज आरटीओ दफ्तर में हडकंप मचा दिया। आरोपी का कहना था कि उसकी गलती नही होने के बावजूद आर.टी.ओ के उडनदस्ते ने उसका चालान काटा और उसकी फरियाद को दरकिनार कर दिया गया। और उडनदस्ते के अधिकारियो द्वारा चालान पड़ने की जींद की वजह से यह कम उठाया है। आरटीओ अधिकारी की माने तो ट्रक के पीछे का पहिया पंचर होने पर ट्रक चालक लिफ्टर से उठाकर चल रहा था। इसी दौरान उडनदस्ते ने इसे पकड लिया। चालान की राशि आर.टी.ओ दफ्तर में जमा करने पहुंचे ट्रक चालक नियाजुददीन के होंश तब उड गए जब उसे 27 हजार की राशि जमा करने को बताई गई । जिससे परेशान नियाजुददीन ने खुद पर केरोसिन शरीर में छिडककर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने इसे बचा लिया । परिवहन विभाग ने इसे अब पुलिस को सौंप दिया है । इधर पुलिस आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आत्मदाह करने के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है । बहरहाल इस घटना ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि आर.टी.ओ विभाग में किस कदर पैसों का खेल चल रहा है । आरटीओ आधिकारियो से तंग आकर एक ट्रक चालक को आरोपी बने बना दिया है ...और आरटीओ अधिकारियो द्वारा जाँच के नाम पर ट्रक चालक से किस कदर बड़ी रकम की मांग उडनदस्ते विभाग द्वारा किया जा रहा है।