Loading...
अभी-अभी:

कोटा स्टेट बैंक में KYC फार्म न भरने से करीब 7500 खाते बंद

image

Mar 24, 2017

बिलासपुर। कोटा नगर समेत ग्रामीण इलाकों के लगभग 7500 खाते बंद कर दिए गए है। जिससे आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बारे में बैंक प्रबंधक स्टेट बैंक कोटा से बात करने पर उन्होने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है। आफ कैमरा उन्होने बताया कि के.वाई.सी. फार्म ना भरने कि वजह से खाते बंद किए जा रहे है। आर.बी.आई. के गाईड लाईन के आधार पर उनसे पूछा गया कि खाता खोलते समय इस गाईड लाईन के बारे में क्यों नहीं बताया गया, तो उनका कहना था कि जीरो बैलेंश में खाता खोला जा रहा था, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर बैंक में खाता खोलने की क्या मजबूरी थी। आर.बी.आई. के बदल रहे नियम कानून से आम आदमी काफी परेशान हो चुका है। बैकों के अधिकारियों को चाहिए की आम आदमी के परेशानी कम हो और आम जनता को बैंकों की प्रति विश्वास बना रहे। ग्रामीणों के सरकारी मनरेगा, गैस, पेंशन सहित कई योजनाओं के पैसे सीधे खाते में आती है। ऐसे में कोटा नगर समेत कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।