Mar 24, 2017
ग्वालियर। नदियों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित "नमामि देवि नर्मदे"-सेवा यात्रा 25 मार्च को बुधनी पहुंच रही है। इस सेवायात्रा में शामिल होने के लिए ग्वालियर के भाजपा कार्यकर्ता बुधनी के लिए रवाना हो गए हैं। ग्वालियर महानगर के कार्यकर्ता भोपाल पहुंच गए है। शनिवार को प्रदेश के सभी भाजापा कार्यकर्ता बुधनी पहुंचकर "नमामि देवि नर्मदे"-सेवा यात्रा में शामिल होंगे। इस सेवा यात्रा में केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय निकाय विकास मंत्री मायासिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस उपयात्रा के लिए ग्वालियर महानगर की ओर से आज अलापुर बांध से कलश में जल भरकर लाया गया। जिसे नर्मदा यात्रा बुधनी में मुख्य यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नर्मदा मैया में अर्पण किया जाएगा। - देवेश शर्मा, जिला अध्यक्ष बीजेपी ग्वालियर