Loading...
अभी-अभी:

पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

image

Mar 23, 2017

बिलासपुर। महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले महीने की 22 तारीख को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सरिता नाम की महिला अपनी बहन के साथ खड़ी थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आया और उससे पर्स छीनकर भाग गया। इसके बाद महिला ने सिविल थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी। बताया गया कि पर्स में 5 हजार रुपए, मोबाइल और कुछ अन्य सामान था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरुकर दी है। जबलपुर पुलिस ने आज मोबाइल लोकेशन से आरोपी को खोज निकाला। आरोपी इब्राहिम से 1 मोबाइल, 2 हजार रुपए और घटना में प्रयोग की गई बाइक जब्त की गई है।   - नसर सिद्दकी, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, बिलासपुर