Mar 23, 2017
इंदौर। रंगवासा रोड राउ स्थित गुरुकुल स्कूल के मैदान पर पुलिस थाना बनाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों ने थाने का काम रूकवाने के लिए आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। इसी के चलते गुरुवार को राउ रहवासी ने गुरुवार को राउ बंद रखा और इंदौर संभाग के कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है। राउ की जनता ने मोर्चा खोल दिया है। खेल मैदान को बचाने के लिए गुरूकुल स्कूल मैदान बचाओ समिति भी बनाई है। इसमें बड़ी सख्या में राउ की जनता आज इंदौर के कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर रहवासियों ने अपनी पीड़ा बया की है। वहीं समिति के सदस्यों का कहना है कि स्कूल मैदान पर पुलिस थाना न बने इसके लिए लोग मैदान में उतर आए है। समिति के अध्यक्ष शिव डेंगू का कहना है कि मैदान में पुलिस थाना बन जाने पर खेल गतिविधियों पर विराम लग जाएगा। इसलिए मैदान बचाने को लेकर सारी कवायद की जा रही है।