Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने नकली नोटों के साथ युवक को किया गिरफ्तार

image

Jan 20, 2018

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ थानां क्षेत्र के ग्राम महन्त से नवागढ़ पुलिस ने 100 और 500 रुपए के 74900 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। तो वहीं नकली नोट उपलब्ध कराने वाला उसका दूसरा साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। दरअसल नवागढ़ पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम महन्त का रहने वाला रमेश कश्यप 100 और 500 का नकली नोट रखे हुए है, जिसे शिवरीनारायण नगर पंचायत में 31 जनवरी से चालू होने वाले मेले में खपाने के फ़िराक में है। मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ पुलिस ने ग्राम महन्त में अपने मुखबिरों का जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में जुट गये, आरोपी रमेश कश्यप को उसके गाँव महंत में ही पुलिस ने 100 रुपए के 11 नकली नोट और 500 रुपए के एक नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया जिसका सीरीज एक ही था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रमेश को पुलिस अभिरक्षा में रखकर कड़ी पूछताछ कि तो आरोपी रमेश ने पुलिस को बताया की 70 हजार के नकली नोट खपाने पर 20 हजार का कमीशन मिलना था, इन नोटों को शिवरीनारायण मेले व भीड़ भाड़ वाले बाजार में खपाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। योगेश सिंह नामक उसका दूसरा साथी जो की ग्राम भैंसमुड़ी का रहने वाला है वहीं उसे नकली नोट उपलब्ध करता है, आरोपी रमेश से पूछताछ के दौरान हुए खुलासे पर पुलिस ने रमेश के मकान से एक ही सीरीज के 500 के 132 नकली नोट व एक ही सीरीज के 100 रुपए के 73 नकली नोट बरामद कर लिया है, आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर न्ययिक हिरासत में भेजा जा रहा है, और आरोपी रमेश के फरार दूसरे साथी योगेश सिंह की तलाश की जा रही है।