Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने किसानों के खाते में किया रूपया ट्रांसफर

image

Jan 21, 2018

मन्दसौर। मन्दसौर के दलौदा पहुचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बटन दबाते ही कई किसानों के खातों में भावान्तर भुगतान योजना के तहत रुपया ट्रांसफर किया। सीएम दोपहर में भोपाल से अपने प्लेन से उड़ मन्दसौर की हवाई पट्टी पर पहुचे, जहाँ से उनकी गाड़ियों का काफिला मन्दसौर से दलौदा के लिए रवाना हुआ इस बीच राजपूत समाज सहित कई संगठनों ने सीएम को ज्ञापन भी सौंपा और कई ने उनका स्वागत भी किया। इस बीच मन्दसौर से दलौदा के 10 किलोमीटर के हाईवे मार्ग को कुछ देर बंद भी किया गया। सीएम के सभा स्थल पहुंचने के बाद विधायक और सांसद का संबोधन हुआ। जिसमें विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने शिवना शुद्दिकरण के साथ ही मन्दसौर के लिए कई सौगात सीएम से मांगी। सीएम ने अपने संबोधन में विधायक की शिवना शुद्दिकरण की मांग को माना और साथ ही मन्दसौर को एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी देने की बात कही। सीएम ने किसान सम्मेलन में दलौदा पहुँच कर 21 हजार 300 किसानों के खाते में 25 करोड़ 72 लाख रुपये एक बटन दबाते ही भावान्तर भुगतान के ट्रान्सफर कर दिए। सीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था इसके पूर्व 10 जनवरी को ही सीएम के दलौदा आने का था किंतु वह दौरान पोस्पोंड हुआ था, जो फिर 20 जनवरी को सम्पन्न हुआ। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ऐसी योजना भी ला रही है जिसमे युवा किसान को खेती से संबंधित व्यापार करने हेतु प्रदेश सरकार 10 लाख से 2 करोड़ रूपय तक देगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार नही चलाती थी गुलछर्रे उड़ाती थी। साथ ही चिटफंड कंपनियों पर सीएम जम कर बिफरे उन्होंने ऐसी कंपनियों के मालिकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने की बात कही, जिसमे सीएम ने पीएम जनधन योजना की तरह ही मुख्यमंत्री जनधन सुरक्षा योजना लाने की बात कही जिसमे किसानों को यह सुनिश्चत किया जाएगा कि उन्हें उनका रुपया कहा लगाना है । साथ ही दलौदा को नगरपंचायत का दर्जा देकर उसमे मेगा फूड पार्क लगवाने की भी बात कही। इस दौरान सीएम को सुनने हजारो की तादाद में किसान दलौदा पहुचे हुए थे और सीएम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस महकमा भी सख्त नज़र आ रहा था। सीएम के साथ मंच पर भाजपा के कई क्षेत्रीय नेता मौजूद थे। इस बीच जब सीएम से नगरीय निकाय चुनाव के परिणामो को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए जानकारी नही होना बताया।