Jul 15, 2017
जांजगीर-चांपा : जिले के हसौद क्षेत्र के भेड़ीकोना में बोराई नदी के पुल से युवती ने छलांग लगा दी थी। जिस पुल के पास कूदी थी, 24 के घंटे बाद उसी जगह उसकी लाश मिली। युवती का नाम रजनी रात्रे हैं, जो क्षेत्र के नरियरा गांव की रहने वाली थी। अभी अगस्त में उसकी शादी थी, लेकिन किस कारण से नदी में कूदी, यह पता नहीं चल सका हैं। पुलिस ने जांच की बात कही हैं।
शुक्रवार दोपहर 1 बजे से देर शाम तक पुलिस के जवान और ग्रामीण युवती की तलाश में जुटे हुए थे। पुल के पास युवती का आधार कार्ड मिला था। जिससे उसकी पहचान हुई। शुक्रवार की देर शाम तक काफी तलाश के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला था। शिवरीनारायण और चंद्रपुर से भी गोताखोर बुलाए गए थे। पुलिस की टीम और मौके पर प्रशासनिक अधिकारी युवती की तलाश में जुटे हुए थे। आखिरकार 24 घंटे बाद युवती की लाश पुल के पास मिली।








