Jul 15, 2017
रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की अहम बैठक राजधानी में आयोजित हुई। पार्टी के कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया के फार्म हाउस में आयोजित बैठक में अजीत जोगी के साथ कांग्रेस पार्टी के निलंबित विधायक आर.के. राय और सियाराम कौशिक भी मौजूद रहे। सियाराम कौशिक इस वक्त कांग्रेस पार्टी से निलंबित नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी वे जोगी कांग्रेस की बैठक में लगातार शामिल हो रहे हैं। जबकि मीरा कुमार की बैठक में कौशिक शामिल नहीं हुए थे।
जनता कांग्रेस की बैठक में पार्टी के एक साल के काम-काज की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिए गए। पार्टी कहां मजबूत और कहां कमजोर हैं इसका आंकलन किया गया। अजीत जोगी ने कहा कि आने वाले एक साल में पार्टी को और मजबूत किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि किसी के पार्टी छोड़-कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।








